हेलो फ्रेंड इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे 10 lines coronavirus in Hindi के बारे में करोना वायरस में पूरी दुनिया में कितनी तबाही मचाई थी पर मचा रही है इस बारिश की वजह से विश्व की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट देखी गई।
10 lines coronavirus in Hindi
- कोरोना वायरस को COVID-19 के नाम से भी जाता है ।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका हैI
- COVID-19 नामक इस वायरस ने सभी देशों को अपना शिकार बनाया I
- कोरोना वायरस अति सूक्ष्म होने के बावजूद अत्यंत विनाशकारी वायरस है
- इस वायरस का संक्रमण दिसम्बर 2019 में चीन के बुहान शहर से शुरू हुआ I
- यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण से फैलता है।
- कोरोना में सांस फूलने , निमोनिया जैसी समस्या आती है जिससे मौत भी हो जाती है ।
- इससे बचने के लिये फेस मास्क का प्रयोग करना चाहिये।
- एक दूसरे से 2 गज की दुरी बनाये रखनी चाहिये।
- समय-समय पर साबुन से हाथ धुलते रहना चाहिये और अल्कोहल युक्त sanitizer का प्रयोग करना चाहिये।